मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीएससीएल की 18वीं बोर्ड बैठक

रसूलाबाद घाट पर बन रहे हरित शवदाह गृहों की संख्या बढ़कर हुई नौ

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीएससीएल की 18वीं बोर्ड बैठक

प्रयागराज, 09 सितम्बर। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता मे प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 18वीं बोर्ड बैठक गांधी सभागार में हुई। बैठक में कुछ नई परियोजनाओं को बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिली। रसूलाबाद घाट पर बनाए जा रहे हरित शवदाह गृहों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब तीन की बजाय नौ हरित शवदाह गृह बनाए जाएंगे। हरित शवदाह गृह नॉर्मल शवदाह गृहों की तुलना में सिर्फ एक तिहाई ईंधन का प्रयोग करते हैं एवं इनमें वायु प्रदूषण न के बराबर होता है।

इसी क्रम में जनपद में 6 विभिन्न स्थानों पर मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड द्वारा हरी झंडी दी गई है। यह फैसिलिटीज ठोस अपशिष्ट को प्रोसेस करके उनमें से पेपर, प्लास्टिक, ग्लास एवं क्लिंकर्स का रॉ मटेरियल बनाने में उपयोगी होगी। इन रॉ मैटेरियल को बनाने के पश्चात इंडस्ट्री में रीसेल किया जाएगा। क्लिंकर्स धातु मल या छोटी ईंट के टुकड़े जैसा होता है जिसका उपयोग फ़र्श के पत्थर के रूप में किया जाता है।







बैठक में कुछ अन्य नयी परियोजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। जिसमें स्मार्ट वेंडिंग जोन, स्मार्ट स्कूल, हेल्थ एटीएम, नगर निगम जोनल कार्यालयों का जीर्णोंद्धार, शहर में स्मार्ट बिन लगाना तथा एक वृहद स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाना भी शामिल रहे। बैठक में नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रयागराज स्मार्ट सिटी लि. चन्द्र मोहन गर्ग समेत सभी सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।