स्वार्थ के तूफान में ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा विपक्षी गठबंधनः नन्दी
मोदी पर विश्वास लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रचंड पराजय की गारंटी
लखनऊ, 25 जनवरी । औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि ''कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा। भानुमती ने कुनबा जोड़ा।'' ठीक उसी तरह "मोदी हटाओ" के नकारात्मक नारे पर एक बेमेल कुनबा तो खड़ा हो गया लेकिन स्वार्थ के तूफ़ान में ताश के पत्तों की तरह बिखर भी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास और भरोसा लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रचंड पराजय की गारंटी है।
मंत्री नंदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल और आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में अकेले चुनाव मैदान में उतरने के ऐलान ने विपक्षी एकजुटता के खोखले दावे ही हवा निकाल दी है। उधर, जनता दल (यूनाइटेड) ने भी बिहार में राहुल गांधी की न्याय यात्रा से किनारा कर लिया है। न्याय यात्रा को लेकर ममता बनर्जी भी कांग्रेस पर निशाना साध चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल दल अपने-अपने स्वार्थ के चलते अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि विपक्षी गठबंधन की न कोई नीति है और न कोई सिद्धांत। घमंडिया गठबंधन केवल स्वार्थ की बुनियाद खड़ा था जो अब पूरी तरह बिखर गया है।
मंत्री नन्दी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की गारण्टी पर देश की जनता को अटूट विश्वास और अगाध भरोसा है। यह जनविश्वास और भरोसा ही लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रचंड पराजय की गारंटी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सशक्त, सक्षम, समृद्ध और खुशहाल भारत की यात्रा निर्बाध आगे बढ़ती रहेगी। जनसेवा, गरीब कल्याण और सांस्कृतिक उत्थान के इस रथ के मार्ग में आने वाली हर बाधा स्वयं ही नष्ट हो जाएगी।