सेवानिवृत्त से पहले पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपना कार्यभार एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा

सेवानिवृत्त से पहले पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपना कार्यभार एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा

सेवानिवृत्त से पहले पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपना कार्यभार एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा
लखनऊ, 30 जून। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त से पहले वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मुलाकात के बाद श्री अवस्थी सीधे पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पहुंचे और अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को डीजीपी का कार्यभार सौंप दिया। 
 
मुख्यालय में हाई-टी के बाद साधारण तरीके से सेवानिवृत्त होने पर डीजीपी एचसी अवस्थी को उनके सहयोगियों व अन्य पुलिस कर्मियों ने विदाई दी है। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते उनका सेरिमोनियल फेयरवेल कैंसिल कर दिया गया।
 
वहीं, जब तक डीजीपी के पद पर नयी तैनाती नहीं हो जाती है तब तक प्रशांत कुमार ही डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवर्तमान पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एचसी अवस्थी ने 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण किया है। वे तेज तर्रार अफसर के रूप में एक अच्छे नेतृत्वकर्ता भी रहे है।