ट्रिपल आईटी निदेशक ने मतदाता दिवस की शपथ दिलायी
ट्रिपल आईटी निदेशक ने मतदाता दिवस की शपथ दिलायी
प्रयागराज, 25 जनवरी । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने संकाय परिवार के सदस्यों को मतदाता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी ने शपथ लिया कि ‘हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
इसके पूर्व डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम'। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा एवं समृद्ध लोकतंत्र हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रो. मुकुल शरद सुतावने, निदेशक झलवा परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात 10.30 बजे एनसीसी भवन पर झंडारोहण करेंगे।
संस्थान के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों, संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के लिए प्रातः 11 बजे मैराथन का आयोजन किया गया।