आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग

आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग

आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग

लखनऊ,08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में बी.ए.एम.एस.-बी.यू.एम.एस.-बी.एच.एम.एस. में नीट यू0जी0-2023 तथा एम.डी.-एम.एस. पाठ्यक्रमों में ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की मेरिट को अंगीकार करते हुए प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। यह यह जानकारी आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. पी.सी. सक्सेना ने दी।

उन्होंने बताया कि सत्र-2023-24 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो नीट-2023-ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की परिणाम सूची में अर्ह घोषित हुए हैं वे अधिकृत वेबसाइट www.upayushcounseling.upsdc.gov.in पर उपलब्ध आवश्यक सूचना का अवलोकन करें, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण एवं काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।