दो माेटरसाइकिलाें की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल
दो माेटरसाइकिलाें की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर, 14 जनवरी ( हि.स.)। दो माेटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गई। एक घायल हो गया। संतराम सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह अपनी बाइक से नहटौर जा रहे थे। गांव आंकू के पास एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां संतराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही संतराम ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर थाने पहुंचे और न्याय की मांग की। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने न तो मामला दर्ज किया और न ही उचित कार्रवाई की। उल्टे आरोपित को थाने से छोड़ दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।