महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की रणनीति तैयार करने में जुटे अधिकारी

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की रणनीति तैयार करने में जुटे अधिकारी

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की रणनीति तैयार करने में जुटे अधिकारी

प्रयागराज,02 दिसम्बर । महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने भीड़ नियंत्रण एवं आवागमन को मजबूत करने लिए चल रही तैयारियों का जमीनी हकीकत जाना और जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया।

प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों से महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन को मजबूत करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुसरो बाग की जमीनी हकीकत जाना और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया।

इसी क्रम में प्रयाग घाट, प्रयागराज, दारागंज, प्रयागराज जंक्शन, नैनी रेलवे स्टेशन, झूंसी रेलवे स्टेशन, फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर चल रहे कार्यों को परखा और भीड़ पर नियंत्रण पाने की योजना बनाई।

भ्रमण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, स्टेशन को आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर एवं यातायात, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अधिकारी उपस्थित रहे।