प्रयागराज: किशोर की सिर कूचकर हत्या, गेहूं के खेत में पाया गया शव

प्रयागराज: किशोर की सिर कूचकर हत्या, गेहूं के खेत में पाया गया शव

प्रयागराज, 02 दिसम्बर । उतरांव थाना क्षेत्र के सराय स्माइल गांव में शनिवार की रात एक किशोर की सिर में वार करके मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार को सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि उतरांव थाना क्षेत्र के सराय स्माइल गांव निवासी शैलेश 15 वर्ष पुत्र अश्वनी कक्षा नौवीं का छात्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। शनिवार की रात वह घर से एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया और वापस नहीं लौटा। देर होते देख परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। रविवार में उसका शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में उसका शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की वजह आशनाई से जुड़ा हुआ है। पुलिस परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश कर रही है।