मनाई गई लोकबंधु राज नारायण व जवाहर सिंह यादव की पुण्यतिथि
छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को नव वर्ष की दी गई बधाई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे समाजवादी छात्रसभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में पूर्णकालिक अनशन का 163वां दिन भी जारी रहा।
आज अनशन स्थल पर महान समाजवादी क्रांतिकारी एवं राजनेता अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख कर्णधार लोक बंधु राज नारायण व समाजवादी पार्टी के संस्थापक जिलाध्यक्ष पूर्व MLA MLC जवाहर सिंह यादव जी की पुण्यतिथि मनाई गई व सभी छात्र छात्राओं तथा गुरुजनों को नव वर्ष की बधाई दी गई।
अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता राहुल पटेल ने कहा कि आज के युवक के अंदर विचार की समझदारी देश के हालात 1977 से ज्यादा खराब है सेना की कमान राष्ट्रपति के हाथों से ले के एक अधिकारी को दे दी गई है। संविधान और संसद की मर्यादा परंपरा और नियमों की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना सरकार के प्रमुखों द्वारा की जा रही है ऐसे में समाजवाद के पुरोधा राज नारायण जी की पुण्यतिथि पर सभी को यह कसम देनी चाहिए कि अब सड़कों पर उतर कर युवाओं छात्रों के आंदोलन का समर्थन करना होगा। यही वो लड़ाई है जो भारत की एकता अखंडता और संविधान के मूल्यों की रक्षा करेगी।
वरिष्ठ छात्र नेता जिया कोनैन रिजवी ने कहा कि बाबू जवाहर सिंह यादव जी एक कर्मठ निष्ठावान समाजवादी चिंतक थे यह आजीवन अन्याय अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे तथा राज नैतिक मूल्य एवं समाजवादी विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में लगे रहे तथा डॉक्टर लोहिया जी उनके आदर्श रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता अविनाश विद्यार्थी मोहम्मद मुबाशिर हारून नवनीत यादव मोहम्मद सलमान प्रकाश सिंह मसूद अंसारी अकाश यादव आनंद सांसद मोहम्मद ओबादा मोहम्मद जैद हरेंद्र यादव शिवशंकर सरोज सुजीत मल्ल श्रवण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।