छात्रों पर दर्ज गैंगस्टर मुकदमे को हटाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा पत्र
छात्रों पर दर्ज गैंगस्टर मुकदमे को हटाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा पत्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय,हिंदू हॉस्टल के 10 छात्रों पर दर्ज गैंगस्टर मुकदमे को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा पत्र।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने इविवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के पत्र का लिया संज्ञान,छात्रों पर लगे गैंगस्टर को हटाने के लिए लिखा राज्यपाल को पत्र
30 जून 2021।।इलाहाबाद विश्वविद्यालय,हिंदू हॉस्टल छात्रावास के 10 छात्रों पर लगे गैंगस्टर का मामला अब विधान भवन पहुंच चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस बाबत एक पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यालय को भेजा है, अभी कुछ समय पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इविवि का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिला व छात्रों के बारे में उनको अवगत कराया।
इस बाबत आज अजय कुमार लल्लू द्वारा छात्रों के हित में यह कदम उठाया गया,अजय कुमार लल्लू ने पत्र में यह भी लिखा है कि पुलिस की कार्यवाही से स्पष्ट है इन छात्रों पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की पटकथा दिनांक 4 फरवरी 2020 को दर्ज एफआइआर के माध्यम से पहले ही तैयार कर ली गई थी,नामजद छात्रों को गिरफ्तार करके नैनी जेल में डाला गया,हॉस्टल की तलाशी ली गई,शक के आधार पर हिरासत में लेकर छात्रों को प्रताड़ित किया गया और छात्रों के मध्य आपसी वैमनस्य पैदा कर दिया गया,गिरफ्तार किए गए छात्रों को विगत 10 मार्च तक जेल में निरूद्ध रहे ,अभी तक पुलिस प्रशासन की कार्यवाही विवाद को बढ़ाने वाली ही रही है,देश और प्रदेश की अनगिनत विभूतियां इस बात की पुष्टि कर सकती हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जो छात्र पढ़ने आते हैं वे न केवल मेधावी होते हैं बल्कि अनेक क्षेत्रों में बड़ा नाम स्थापित करते हैं।यद्यपि यह मुकदमा न्यायालय में नहीं टिकेंगे ,किंतु पुलिस प्रशासन की मंशा इन छात्रों का भविष्य बर्बाद कर देने में है। इसलिए राज्यपाल महोदया जो स्वयं उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय की कुलाधिपति हैं उनसे अनुरोध किया गया कि छात्रों पर दर्ज मुकदमे अविलंब वापस लिए जाए।