अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे बना विजेता

अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे बना विजेता

अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे बना विजेता

प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। रेलगांव स्टेडियम प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 14 से 20 अप्रैल तक चल रहे 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे विजेता, उत्तर रेलवे उपविजेता एवं पश्चिम रेलवे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर समापन किया।

चैम्पियनशिप के समापन समारोह में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह लाकरा सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थिति रहे।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि आज हुए फाइनल मैच में उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले बार की विजेता उत्तर रेलवे को 71 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने आरुषि गोयल के 101 रनो की मदद से सात विकेट खोकर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में उत्तर रेलवे 42.3 ओवर में 123 रन बना कर ही ऑल आउट हो गई। इसमें फलक नाज़ ने 2, सुष्मिता ने 1, एकता बिष्ट ने 2, रेनुका चौधरी ने 3,और पूनम यादव ने 2 विकेट हासिल किए।

तीसरे स्थान के लिए पश्चिम रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग कर दक्षिण रेलवे 100 रन बना कर ही आउट हो गई। पश्चिम रेलवे ने मात्र दो विकेट खोकर ही 25.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

पीआरओ ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय रेल के नाै ज़ोनों की टीमों उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पहली बार प्रतिभाग कर रही दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ साथ उत्तर मध्य रेलवे ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज उत्तर मध्य रेलवे की एकता बिष्ट, सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज आरुषि गोयल व टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी आरुषि गोयल ही चयनित हुईं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनों एवं उत्पादन इकाइयों से आए समस्त ऑबज़र्वर, अंपायर, प्रबंधक, कोच एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ को को इस चैम्पियनशिप के सफल और सौहार्द्रपूर्ण आयोजन के लिए सबको बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि यह आयोजन हमारे भारतीय रेल के खिलाड़ियों के लिए आगामी प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी का अवसर सिद्ध हुआ होगा। महाप्रबंधक ने 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के विजेताओं, उप विजेता और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।