रक्तदान न केवल किसी के जीवन को बचाता है बल्कि दाता के स्वास्थ्य में भी लाभकारी : मंदीप श्रीवास्तव
रोटरी प्रयागराज संगम ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी प्रयागराज संगम के साथ रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कुल आठ समर्पित रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा के लिए स्वेच्छा से रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर में क्लब अध्यक्ष मन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों को जीवनदायी सहायता प्रदान करना था। उन्होंने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभों के बारे में बताया। कहा कि रक्तदान न केवल किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचा सकता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
वहीं, सक्रिय सदस्य ऋषि अग्रवाल एवं डॉ अमित त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी प्रयागराज संगम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए निरंतर तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह ने की, जिन्होंने रोटरी क्लब की सामाजिक जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन गरिमा सिंह ने किया। जिन्होंने रक्तदाताओं, क्लब सदस्यों और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी अनुराग अस्थाना ने बताया कि इस अवसर पर अविनाश कुमार, अनुराग अस्थाना, वर्तिका सिंह, एकता जायसवाल, सचिन उपाध्याय, पवन श्रीवास्तव, उर्वी शर्मा, डॉ. बी.के कश्यप, जवाहर लाल, अनुभव केसरवानी एवं गरिमा सिंह की विशेष उपस्थिति रही।