ज्ञानवापी मामले में जिला न्यायालय में नई याचिका दाखिल, चार अगस्त को होगी सुनवाई
प्रतिवादी पक्ष पर साक्ष्य मिटाने का आरोप, सर्वे वाले दिन मस्जिद का ताला नहीं खुलने पर आशंका
वाराणसी, 02 अगस्त । ज्ञानवापी मामले में बुधवार को हिन्दू पक्ष ने जिला न्यायालय में एक और याचिका दाखिल कर प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष पर साक्ष्य मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है। वादिनी राखी सिंह ने न्यायालय से ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की भी मांग की है। जिला न्यायालय ने इस मामले में 04 अगस्त को सुनवाई की तिथि नियत की है।
याचिका के अनुसार ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे से पहले आशंका है कि परिसर में विद्यमान हिंदू प्रतीक चिन्ह को तेजी से मिटाया जा रहा है। प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष नहीं चाहता कि एएसआई सर्वे के माध्यम से सच्चाई समाज के सामने आए। ऐसे में प्रतिवादी मस्जिद में मंदिर के साक्ष्यों को मिटाने में लगे हुए हैं। याचिका में बताया गया कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे वाले दिन 24 जुलाई को सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक परिसर के अंदर तथाकथित मस्जिद के दरवाजे का ताला बंद किया हुआ था। उस ताले की चाबी भी एएसआई सर्वे टीम को नहीं सौंपी गई। जिससे साफ है कि मुस्लिम पक्ष वहां पर मौजूद हिंदू धर्म के साक्ष्यों को नष्ट करने की नियत से उक्त कृत्य कर रहा है। वादिनी ने याचिका के जरिए ज्ञानवापी परिसर सुरक्षित रहे, इसके लिए प्रावधान बनाने, एएसआई सर्वे बिना किसी बाधा के पूर्ण हो सके, इसकी भी मांग की है।