उन्नाव में बेकाबू डंपर की टक्कर से  मां-बेटे की मौत 

उन्नाव में बेकाबू डंपर की टक्कर से  मां-बेटे की मौत 

उन्नाव में बेकाबू डंपर की टक्कर से  मां-बेटे की मौत 

उन्नाव, 28 दिसंबर (। दही थाना क्षेत्रान्तर्गत शनिवार की सुबह बेकाबू डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

शहर के थाना दही क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी स्थित विशाल मोटर्स के सामने एक डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार असीवन थाना क्षेत्र के कनिगांव निवासी मोनू सैनी (29) उसकी मां रानी सैनी (50) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग रहा था, तभी लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।