खो-खो टीम में शामिल मोनिका ने बढ़ाया भागलपुर का गौरव
खो-खो टीम में शामिल मोनिका ने बढ़ाया भागलपुर का गौरव
भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बनीं भारतीय टीम में शामिल भागलपुर के नवगछिया की मोनिका ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। फाइनल में नेपाल को 78-40 के अंतर से पराजित कर भारत पहली बार खो-खो में विश्व चैंपियन बना।
टीम में शामिल मोनिका भागलपुर के नवगछिया के गोपालपुर (डिमहा) गाँव की रहने वाली है। मोनिका एक सामान्य परिवार से आती हैं। पिता जहां दिल्ली में पहले रिक्शा चलाने का काम करते थे और बाद में फिर सब्जी बेचकर अपने तीन बेटे और दो बेटियों का भरण पोषण करते थे। मोनिका शुरू से ही खो-खो खेलती थी और उसका सपना था कि वह आगे चलकर कुछ बड़ा करे। आज उसका सपना पूरा हो गया है। भारत की जीत के साथ-साथ मोनिका के सपने भी पूरे हो गए। मोनिका के गांव में मोनिका के जीत के बाद खुशी की लहर है और लोग मोनिका के घर पहुंच कर मोनिका के माता-पिता को बधाई दे रहे हैं।
पिता का कहना है कि कई बार बेटी को शादी के लिए कहा लेकिन वह बराबर कहती थी कि वह अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है। पहले कुछ कर लेगी तभी शादी करेगी। मां का भी कहना है कि उन लोगों के द्वारा की गई मेहनत सफल हुआ। इसके विपरित आज भी मोनिका के घर में गैस तक नहीं है। मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना बनता है। इतना ही नहीं इस परिवार को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। घर के माली हालत भी ठीक नहीं हैं।
विनोद साह को तीन बेटी और दो बेटे हैं। अब देखने वाली बात है कि देश का नाम रौशन करने वाली मोनिका को सरकार क्या मदद करती हैं। जिससे उसके घर के हालात बेहतर हो पाए। ऐसे देखा गया है कि उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं। ऐसी उम्मीद है कि अब मोनिका के दिन भी बहुरेंगे और उसके घर के हालात भी बदलेंगे।