महाकुंभ का आमंत्रण देने बेंगलुरु जाएंगे मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप
महाकुंभ का आमंत्रण देने बेंगलुरु जाएंगे मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप
कर्नाटक के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
लखनऊ, 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ 2025 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप को बेंगलुरु में आमंत्रण कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है।
दोनों मंत्रीगण 13-14 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे कर्नाटक के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही, फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल होटल बेंगलुरु में आयोजित रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाकुंभ 2025 की महत्ता और आयोजन की तैयारियों पर प्रकाश डालेंगे।
यह यात्रा महाकुंभ 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सरकार का उद्देश्य महाकुंभ को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है, जिससे प्रयागराज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को व्यापक पहचान मिल सके।