प्रयागराज में आंधी-तूफान से आफत, कहीं पेड़ टूटे, कहीं बिजली गुल
चक्रवाती तूफान तोउते ने जहां महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है वहीं इसका असर प्रयागराज पर भी देखने को मिला हैं। प्रयागराज में पिछले दो दिन से तेज हवा और बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई है। हालांकि तापमान में गिरावट जरूर आई है । तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ टूट गए हैं। ज्यादातर पेड़ सड़कों पर गिरे जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इन पेड़ों को बीच सड़क से हटाना शुरू कर दिया है।
वहीं तूफान से कई इलाकों की बिजली भी घंटों गुल रही।