PM के साथ बैठक के बाद भड़की ममता, कहा- हमें बोलने नहीं दिया गया
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने कहा कि आज हुई बैठक में सिर्फ बीजेपी के कुछ मुख्यमंत्रियों ने ही अपनी बात रखी। हमें बोलने नहीं दिया गया। सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसने ने कुछ नहीं कहा, हमें वैक्सीन की डिमांड रखनी थी लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया। ममता ने कहा कि हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया। इस महीने 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाई। ममता बनर्जी ने कहा कोरोना केस बढ़ने पर बंगाल में केंद्रीय टीम भेजी गई लेकिन गंगा में शव मिले हैं तो वहां क्यों नहीं टीम भेजी गई। देश बुरे दौर से गुज रहा है और प्रधानमंत्री कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का आचरण आज बहुत ही अशोभनीय रहा। ममता ने पूरी बैठक को पटरी से उतारने की कोशिश की। आज प्रधानमंत्री ने कोरोना की लड़ाई के अच्छे कामों को शेयर करने के लिए कुछ राज्यों के जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। आपको बता दें कि कोरोना संकट के मसले पर जिलाधिकारियों के साथ आज प्रधानमंत्री ने बैठक की।
बैठक में 10 राज्यों के डीएम ने हिस्सा लिया वहीं पश्चिम बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई।