दिल्ली में बढ़े कोरोना के नये मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 19166 केस
दिल्ली में बढ़े कोरोना के नये मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 19166 केस
नई दिल्ली, 10 जनवरी । दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । दिल्ली सरकार के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,166 नये मामले सामने आए हैं । जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच गया । कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14,076 है ।
उल्लेखनीय है कि रविवार को कोरोना के 22,751 नए मामले सामने आए थे। लेकिन मौत का आंकड़ा आज की तुलना में कम था रविवार को सात रोगियों की मौत हुई थी। जबकि आज यह आंकड़ा बढ़कर 17 तक पहुंच गया है । वहीं कोरोना की संक्रमण दर 23.53 फीसदी थी जो कि आज 25 फीसदी पर पहुंच गई है ।
राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए बार और रेस्टोरेंट भी बंद करने का आदेश दिया गया है । यह फैसला आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में लिया गया है । बैठक में रेस्टोरेंट और बार को बंद करने और केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है । प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति दी गई है । दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण को बढ़ाने की सलाह दी है।