महापौर ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन किया
महापौर ने हेतापट्टी लूटकांड में घायलों का हालचाल जाना
प्रयागराज, 07 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से मिशन इंद्रधनुष 5.0 के योजना से लाभान्वित 0 से 5 वर्ष की आयु वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कैंप का महापौर गणेश केसरवानी ने सोमवार को शुभारम्भ किया।
इस मौके पर बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत आशा कार्यकत्री द्वारा घर-घर लाभार्थी महिलाओं को जिनमें 0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं की एएनएम द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशु पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राघवेन्द्र सिंह, डॉ सत्येंद्र रॉय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कजली गुप्ता, डॉ अंशु वैश्य, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ आलोक, डॉ कनिका, राजेश केसरवानी, आयुष अग्रहरी आदि रहे।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उद्घाटन के उपरान्त महापौर गणेश केसरवानी रविवार की रात तीन बजे हेतापट्टी बाजार में दुकान पर हुई लूट डकैती में घायल हुए लोगों का हालचाल लेने पहुंचे। महापौर ने स्वरूप रानी हॉस्पिटल में घायल अशोक केसरवानी, संतोष केसरवानी व अन्य चार घायल हुए लोगों से मिलकर स्वास्थ्य का हालचाल जाना एवं मृतक के परिजनों से अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने अपराधियों के पकड़े जाने एवं कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।