एनएसयूआई इकाई के उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने पाँच सूत्रीय मागो को लेकर लिखा परीक्षा नियन्त्रक एवं कुलपति को पत्र
एनएसयूआई इकाई के उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया की इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातक एवं परास्नातक के प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर साथ अन्तिम सेमेस्टर को छोड कर सभी को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है जो कि कोरोना महामारी एवं आगामी सत्र को देखतें हुये यह निर्णय सही है परंतु वही प्रथम वर्ष,प्रथम सेमेस्टर एवं अन्तिम सेमेस्टर के छात्रो को प्रमोट नहीं करने का जो निर्णय है यह बिलकुल अचंभित करने वाला है क्या इससे सत्र लेट नहीं होगा? क्या इन छात्रों को कोरोना का डर नहीं है?
एनएसयूआई इकाई ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र एवं छात्राओं के हितार्थ इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग की है
1. प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को प्रमोट किया जाये
2. द्वितीय वर्ष के प्रोन्नत छात्रों को कम से कम 60%अंक सुनिश्चित करें
3. तृतीय वर्ष के प्रोन्नत छात्रों को ओवरआल 60% अंक सुनिश्चित किया जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो ।
4. सत्र को देखते हुए परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को भी प्रमोट कर दिया जाए एवं द्वितीय सेमेस्टर की कक्षायें संचालित की जाए।
5. परास्नातक अन्तिम सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को भी पूर्व सेमेस्टर के मार्क से 10% अधिक मार्किग बढा कर प्रमोट कर दिया जाए जिससे वह अपने भविष्य पर विचार करना शुरू कर दे।
बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए छात्र हितो मे निर्णय लिया जाए जिससे छात्र एवं छात्राओं के औसतन अंक पर भी नुकसान न हो साथ छात्रों के आगामी सत्र मे भी कोई परेशानी न आए।