झूंसी में विवाहिता का फंदे पर मिला शव, मायके वालों ने लगाया आरोप
झूंसी में विवाहिता का फंदे पर मिला शव, मायके वालों ने लगाया आरोप
प्रयागराज, 30 जुलाई । गंगापार क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। विवाहिता के पिता का आरोप है कि नशेड़ी पति ने मारपीट कर फंदे पर लटका दिया।
झूंसी थानान्तर्गत फिरोजपुर हेतापट्टी गांव निवासी मनोज यादव की शादी चार साल पहले रीवा, मध्य प्रदेश की रहने वाली सुमन यादव (25) साथ हुई थी। मनोज यादव प्राइवेट वाहन चलाता है। उसके एक बेटे और एक बेटी है। सुमन के पिता छेदीलाल यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर उसकी बेटी ने फोन पर बताया था कि मनोज ने नशे की हालत में उसके सिर पर हथौड़े से वार किया है, जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। वह मुझे जान से मार देगा। पिता ने बेटी को समझा-बुझा कर शांत करा दिया।
रविवार दोपहर में छेदीलाल को सूचना दी गई कि उसकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। रीवा से भागकर जब वह बेटी के घर पहुंचे तो पता चला कि सुमन पंखे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। छेदीलाल का कहना है कि शादी के बाद से ही मनोज उसको मारता पीटता था। नशेड़ी होने की वजह से आए दिन घर में उपद्रव करता था। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को मारकर लटका दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।