आध्यात्म और एकता का अद्वितीय प्रतीक है महाकुंभ: शेखावत

आध्यात्म और एकता का अद्वितीय प्रतीक है महाकुंभ: शेखावत

आध्यात्म और एकता का अद्वितीय प्रतीक है महाकुंभ: शेखावत

जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में महाकुंभ के रूप में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ आज पौष पूर्णिमा पर हुआ। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी आज सुबह प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर स्नान किया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। यह दिव्य पर्व केवल स्नान नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, आध्यात्म और एकता का अद्वितीय प्रतीक है। उन्होंने महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं दी और कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी भक्तों का कल्याण करें।