महाकुम्भ में सांस्कृतिक कलाकारों के स्वागत को तैयार दस हजार क्षमता वाला गंगा पंडालः पर्यटन मंत्री

महाकुम्भ में सांस्कृतिक कलाकारों के स्वागत को तैयार दस हजार क्षमता वाला गंगा पंडालः पर्यटन मंत्री

महाकुम्भ में सांस्कृतिक कलाकारों के स्वागत को तैयार दस हजार क्षमता वाला गंगा पंडालः पर्यटन मंत्री

 लखनऊ, 13 जनवरी(हि.स.)। राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज में महाकुम्भ में सांस्कृतिक कलाकारों के स्वागत को दस हजार क्षमता वाला गंगा पंडाल तैयार कराया गया है। जहां 16 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर संचालन आरम्भ हो जाएगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में गंगा पंडाल को सेक्टर एक परेड ग्राउंड में बनाया गया है। गंगा पंडाल में श्रद्धालुओं और आगन्तुकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। आस्था, परम्परा तथा संस्कृति का अद्भुत संगम यहां देखने को मिलेगा। भारत के जाने माने एवं पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण से सम्मानित कलाकारों की ओर से यहां रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। इसके लिए गंगा पंडाल की तरह ही त्रिवेणी मंच, यमुना मंच, सरस्वती मंच जैसे छोटे पंडालों की भी स्थापना की गयी है। इन तीनों पंडालों की क्षमता दो हजार श्रद्धालुओं वाली है। महाकुम्भ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक प्रति दिन विभिन्न पंडालों में लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य तथा काव्य पाठ जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसमें वरिष्ठ कलाकारों साधना सरगम, शान, हेमा मालिनी, डोना गांगुली, कविता कृष्णमूर्ति, सुरेश वाडेकर, हरिहरन, नितिन मुकेश, कैलाश खेर, रविशंकर, विश्व मोहन भट्ट, मालिनी अवस्थी, सोनल मान सिंह की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।