किन्नर आचार्य महामंडलेश्वर को समाज सेवा के लिए मिली पीएचडी की उपाधि
किन्नर आचार्य महामंडलेश्वर को समाज सेवा के लिए मिली पीएचडी की उपाधि
प्रयागराज, 13 फरवरी। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोवा के द थामस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी की उपाधि आज प्रदान की गयी। यह जानकारी सोमवार को विवि के डायरेक्टर इरदा ईसिन ने देते हुए बताया कि किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को यह अवार्ड किन्नरों और ट्रांसजेण्डरों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आचार्य महामंडलेश्वर ने किन्नर-ट्रांसजेण्डरों के हक और सम्मान का अधिकार कानूनी तरीके से सुप्रीम कोर्ट से प्राप्त किया तो दूसरी ओर वर्ष-2016 में मध्य प्रदेश के उज्जैन कुंभ में किन्नर अखाड़ा का गठन कर समाज में मान- सम्मान दिलाया।
उल्लेखनीय है कि किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने किन्नरों के हित की लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी। 2012 में नाश्नला जजमेंट से किन्नरों-ट्रांसजेण्डरों को थर्ड जेंडर का अधिकार मिला। उसके बाद से कई प्रदेश की सरकारों ने अपने विभागों में रिक्त पदों में नियुक्त के लिए थर्ड जेंडर का कालम अलग से शुरू कर दिया। कई प्रदेश की सरकारें किन्नरों को सरकारी योजनाओं-पेंशन, आवास, जमीन का पट्टा, खाद्यान्न योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दे रही हैं। केंद्र सरकार, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में किन्नर वेलफेयर बोर्ड का गठन कर किन्नरों को राज्य मंत्री और सदस्य का दर्जा दिया गया। आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि वह किन्नरों के हित के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ती रहेंगी और उनकी हर तरह से मदद करेंगी।
उधर, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि, श्रीमहंत वैष्णवी नंद गिरि, श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, मनीषा, राधिका, नगमा, सृष्टि, मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया, किन्नरों के लिए कथा कर रहे प्रसिद्ध कथावाचक एवं वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक हरिवंश, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव मिश्रा, प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव, अभिषेक तिवारी सहित अन्य ने आचार्य महामंडलेश्वर को बधाई दी है।