मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगी

मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगी

मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात अंतरराज्यीय लूटेरा साहिबे आलम उर्फ लाला को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर के प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि थाना रसूलपुर का वांछित अभियुक्त मोढ़ा पर छिपकर रह रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल अभियुक्त साहिबे आलम उर्फ लाला पुत्र गुड्डू कुरैशी निवासी गली नं0 7 तीस फुटा रोड़ थाना रसूलपुर का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस, मोटरसाइकिल, एक चोरी का गैस सिलेण्डर व चोरी के 1500 रुपये बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।