धर्मांतरण के आरोपित शुआट्स के कुलपति की अग्रिम जमानत पर सुनवाई जारी
धर्मांतरण के आरोपित शुआट्स के कुलपति की अग्रिम जमानत पर सुनवाई जारी
प्रयागराज, 08 फरवरी । सैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय नैनी, (शुआट्स) के कुलपति प्रोफेसर आरबी लाल, भाई विनोद बी लाल, मैथ्यू सैमुअल सहित अन्य की अग्रिम जमानत अर्जी की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इनके खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने का भी आरोप है।
अर्जी की सुनवाई न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान कर रही है। बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी व अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ल तथा सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने पक्ष रखा। तर्क था कि याचीगण पर लगाए गए जबरन धर्मांतरण के आरोप बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित है। वास्तविकता यह है कि जिस चर्च पर धर्मांतरण कराने का आरोप है, याची उस चर्च का सदस्य तक नहीं है और न ही उसका धर्मांतरण कार्य से कोई लेना देना है। याची सैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति है। बृहस्पतिवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
मालूम हो कि आरबी लाल सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली फतेहपुर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी हिमांशु दीक्षित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपितों की मिलीभगत से इवेंजलिकल चर्च ऑफ़ इंडिया में 90 हिंदुओं का धर्मांतरण कराये जाने का आरोप है।