वाराणसी: पुलिस लाइन के बैरक में हेड कांस्टेबल ने खुद को कार्बाइन से गोली मारी, मौत

पुलिस लाइन के बैरक में हेड कांस्टेबल ने खुद को कार्बाइन से गोली मारी, मौत

वाराणसी: पुलिस लाइन के बैरक में हेड कांस्टेबल ने खुद को कार्बाइन से गोली मारी, मौत

वाराणसी, 17 अक्टूबर । वाराणसी पुलिस लाइन बैरक में रविवार को एक हेड कांस्टेबल ने सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। हृदय विदारक घटना की जानकारी पाते ही पुलिस लाइन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस लाइन में ये दूसरी घटना है जिसमें सिपाही ने आत्महत्या कर ली।

केराकत (जौनपुर) निवासी 91 बैच के पीएसी के सिपाही अनिल राय पुत्र हरिकेश राय सिविल पुलिस में आए थे । और वर्तमान में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। इन दिन अनिल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की सुरक्षा में तैनात थे। अनिल राय डृयूटी समाप्त कर अपरान्ह में बैरक में आये थे। बैरक में आने के बाद अनिल राय ने कार्बाइन को पेट पर रखकर ट्रिगर दबा दी थी। उसे पांच गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कर्मियों के अनुसार सिपाही सुगर सहित कई बीमारियों से परेशान था। संभवत बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है। एसपी ग्रामीण के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस कर्मियों के अनुसार सिपाही अनिल राय को कार्बाइन सुरक्षा ड्यूटी में मिला था। उसकी ड्यूटी बिहार के उप मुख्यमंत्री के स्कॉर्ट में लगी थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद उसने कार्बाइन जमा नही किया था।