प्रयागराज: शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेटी को नकल कराने के मामले में प्रधानाचार्य समेत दो गिरफ्तार
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, साल्वर समेत चार की तलाश
प्रयागराज, 17 अक्टूबर । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने रविवार को आयोजित उत्तर प्रदेश वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्याक एवं सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में बेटी को नकल कराने वाले कीटगंज स्थित एक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में सक्रिय प्रधानाचार्य की बेटी समेत चार लोग फरार हो गये। फरार अन्य लोगों की तलाश जारी है। टीम ने एक मोबाइल फोन और प्रश्नपत्र के 35 स्क्रीन शॉट बरामद किया है।
प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित डॉ. केएन काटजू इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के आधारगंज कौलापुर नन्दपट्टी निवासी राम नयन द्विवेदी है। वह अपने परिवार के साथ वर्तमान में धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में रहता था। सहयोगी के.एन. काटजू इंटर काॅलेज के भौतिक विज्ञान सहायक अध्यापक अशोक तिवारी निवासी पीपरगंज औराई थाना जिला भदोही, जो गिरफ्तार आरोपित के पास में ही रहता है।
फरार आरोपितों में गिरफ्तार प्रधानाचार्य की बेटी आकांक्षा द्विवेदी भी है, जो भारत स्काउट इंटर काॅलेज में परीक्षा दे रही थी। प्रश्नपत्र का सॉल्वर वीरेन्द्र कुमार, अनुग्रह सिंह उर्फ छोटू पुत्र राम नारायण द्विवेदी और उप प्रधानाचार्य के.एन. काटजू इंटर काॅलेज आकाश खरे है। सभी की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश वित्तीय सहायता प्राप्त काॅलेजों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती 2021 की परीक्षा के दौरान विभिन्न तरीकों से नकल कराने वाले गिरोहों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ के लखनऊ मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया। अभियान के तहत सक्रिय साल्वर गैंग की निगरानी के लिए प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक अतुल राय अपनी टीम के साथ सक्रिय थे। मुखबिर की सूचना पर भारत स्काउट एंड गाइड इण्टर काॅलेज में परीक्षा के दौरान आकांक्षा द्विवेदी के लिए उसके पिता अपने काॅलेज के सहयोगी के मोबाइल द्वारा वाट्सप के जरिये प्रश्नपत्र को आउट कर दिया। सूचना की पुष्टि करते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र आब्जर्वर के साथ के.एन. काटजू इण्टर काॅलेज परिसर में पहुंचे और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। फरार लोगों की तलाश जारी है।