हरदाेई : ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार मामी-भांजे की माैत, एक घायल
हरदाेई : ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार मामी-भांजे की माैत, एक घायल
हरदोई, 05 जनवरी (हि.स.)। हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर रविवार की सुबह तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मामी और भांजे की माैत हाे गई। वहीं, महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद उन्नाव के आवास विकास का रहने वाला सुमित (30) अपनी पत्नी संगीता कुमारी (26) के साथ रामपुर में अपने भांजे विराट के जन्मदिन में शामिल होने यहां पर आया था। जन्मदिन पार्टी के दौरान आपस में कुछ बातचीत हो गई, जिससे नाराज होकर वह बाइक से अपनी पत्नी संगीता कुमारी और दूसरे भांजे लकी (19) के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकल लिया।
रविवार की सुबह वह जैसे ही एलआईसी दफ्तर और कोतवाली के बीच में पहुंचा। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। लकी और संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिवार काे दी। उन्नाव से सुमित के परिजन भी आ गए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।