गुरुग्राम: सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं: अंजना पंवार
गुरुग्राम: सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं: अंजना पंवार
-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का गुरुग्राम दौरा
गुरुग्राम, 9 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि अधिकारी सफाई कर्मचारियों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुए उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। विकसित भारत के संकल्प पथ पर स्वच्छ भारत बनाने के निर्धारित लक्ष्यों को इनके सहयोग के बिना पूरा नही किया जा सकता। वे गुरुवार को गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रही थी।
यह बैठक स्वतंत्रता सेनानी भवन (जोन हॉल) में आयोजित की गई थी। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपाध्यक्ष के द्वारा निकाय के सफाई कर्मचारियों को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने निगम अधिकारियों से नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवर सफाई का मैनुअल वर्क पूरी तरह बंद है। वहीं पूर्व में गुरुग्राम में सीवर सफाई कमर्चारियों की मृत्यु के संदर्भ में उन्होंने उनके आश्रितों को दिए जाने वाले आर्थिक व अन्य लाभों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निगम द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आईकार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जिसमें उनका ब्लड ग्रुप व पीएफ नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए और सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि समय-समय पर हर साल वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने खुद प्रयागराज में सडक़ सफाई कर्मचारियों के सम्मान में उनके साथ बैठकर भोजन किया। सफाई कर्मचारी ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सफाई की तथा उनका देश के प्रति सफाई में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि सफाई कमर्चारियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान व उनके पुनर्वास के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आयोग निरन्तर देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस दौरान उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।