राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 9 पदों के सापेक्ष मिले 3 अभ्यर्थी
राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 9 पदों के सापेक्ष मिले 3 अभ्यर्थी
प्रयागराज, 13 सितम्बर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य नियोनेटोलॉजी के रिक्त 9 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें मात्र 3 अभ्यर्थी मिले हैं।
यह जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने देते हुए बताया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र के अन्तर्गत उक्त पदों में 3 अनारक्षित, 3 पिछड़ा वर्ग, 2 अनु.जाति एवं 1 पद ईडब्लूएस के लिए है। उक्त पदों के लिए कल 12 सितम्बर को साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें मात्र तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया। पिछड़ा वर्ग के लिए 3, अनु.जाति 2 तथा ईडब्लूएस 1 के लिए आरक्षित पदों को अग्रेनीत किये जाने की संस्तुति की गयी है।