इलेक्ट्रिक वाहन क्रान्ति की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेशः नन्दी

इलेक्ट्रिक वाहन क्रान्ति की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेशः नन्दी

इलेक्ट्रिक वाहन क्रान्ति की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेशः नन्दी

लखनऊ, 13 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित करने को इच्छुक हिन्दुजा समूह और अशोक लेलैंड के अधिकारियों के साथ पिकअप भवन सभागार में बैठक की। जिसमें असीम सम्भावनाओं के उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई।

मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए डबल इंजन सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ला चुकी है। जिसके आधार पर करीब 30 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की संभावना है।


मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य बन कर उभरा है। असीम सम्भावना और समृद्धि वाला उत्तर प्रदेश अब इलेक्ट्रिक वाहन क्रान्ति की ओर अग्रसर है। जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और रिचार्जेबल बैटरी निर्माण के साथ ही अन्य ईवी प्लान्ट स्थापित करने के लिए कई प्रतिष्ठित कम्पनियां इच्छुक हैं।


बैठक में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, एमडी अशोक लेलैंड शीनू अग्रवाल, सीनियर एडवाइजर हिन्दुजा समूह सुनील चड्ढा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।