प्रयागराज एवं भोपाल में वायु सेना दिवस पर होगा परेड और एरियल डिस्प्ले
प्रयागराज एवं भोपाल में वायु सेना दिवस पर होगा परेड और एरियल डिस्प्ले
प्रयागराज, 14 सितम्बर । भारतीय वायु सेना 08 अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परम्परा के तर्ज पर, इस वर्ष वायु सेना दिवस परेड और एरियल डिस्प्ले का आयोजन प्रयागराज में किया जाएगा।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने देते हुए बताया कि प्रयागराज के वायु सेना स्टेशन बमरौली में समारोही परेड का आयोजन किया जाएगा एवं ओडी फोर्ट के समीप संगम क्षेत्र में एरियल डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा। वायुयानों द्वारा विभिन्न नजदीकी फॉरमेसन और रोमांचक युद्धाभ्यासों का प्रदर्शन वहाँ की खूबसूरत छटा को और भी अधिक आकर्षक एवं मनोहरी बना देगा।
विंग कमांडर ने बताया कि वायुसेना दिवस समारोह एक सप्ताह पहले ही 30 सितम्बर को मध्य प्रदेश के भोपाल में भोजताल झील के किनारे आयोजित एक एयर शो के साथ प्रारम्भ हो जायेगा। भारतीय वायुसेना प्रयागराज और भोपाल दोनों स्थानों पर एरोबेटिक प्रदर्शनों के साथ स्थानीय लोगों का स्वागत करने और उन्हें मंत्रमुग्ध करने के लिए उत्सुक है।