मेडिकल कालेज वार्ड ब्वाय की हत्या मामले में पत्नी समेत चार गिरफ्तार
मेडिकल कालेज वार्ड ब्वाय की हत्या मामले में पत्नी समेत चार गिरफ्तार
प्रयागराज, 24 मार्च । मेडिकल कालेज के वार्ड ब्वाय हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए जार्जटाउन की पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गुरुवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद किया है। हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध का मामला सामने आया है।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड ब्वाय हत्या मामले में जार्जटाउन के नया गांव अल्लापुर निवासी गोलू उर्फ सुरेन्द्र, कैण्ट थाना क्षेत्र के आरए बाजार निवासी अजीत कुमार, कर्नलगंज के पुराना कटरा निवासी विशाल कुमार भारतीया उर्फ चिराग एवं मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि 18 मार्च होली के दिन ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर स्थित कर्मचारी आवास के अन्दर वार्ड ब्वाय पंकज कुमार पटेल की हत्या की गई थी। इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास स्थित सीसी टीवी फुटेज से प्राप्त साक्ष्यों एवं मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रथम संदिग्ध जार्जटाउन थाना क्षेत्र के नया गांव अल्लापुर निवासी गोलू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र पतंगीलाल को हिराशत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि मृतक व उसकी पत्नी से सम्बन्ध बहुत ठीक नहीं थे। लगभग दो वर्ष पूर्व पंकज कुमार पटेल का गोलू से परिचय हो गया और वह पंकज के मेडिकल कालेज परिसर में स्थित आवास पर आना जाना शुरू हो गया। पंकज की शराब पीने की आदत से उसकी पत्नी परेशान हो चुकी थी। जनवरी माह में मार्ग दुर्घटना में पंकज जख्मी हो गया। जिससे गोलू दोस्ती की वजह से उसके घर पहुंचाना ले आना, कहीं ले जाना, इस दौरान पंकज की पत्नी से गोलू का सम्बन्ध बढ़ता और पंकज की कमजोरियों का वह फायदा उठाने लगा। पंकज ने अल्लापुर स्थित सम्पत्ति को बेंच दिया और उससे जो भी पैसा मिला, उन पैसों से अपनी पत्नी के नाम नैनी में जमीन भी खरीद दिया। यह सब कुछ उसे खुश करने के लिए किया। लेकिन उसकी पत्नी के मन में धीरे खोट आ गया और वह गोलू के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए मन बना बैठी।
गोलू ने अपने दोस्त विशाल कुमार भारतीय उर्फ चिराग निवासी पुराना कटरा थाना कर्नलगंज के माध्यम से कैन्ट थाना क्षेत्र के आरए बाजार निवासी अजीत कुमार पुत्र हुकुम चन्द्र को हत्या को अंजाम देने के लिए तैयार किया। सभी एक दूसरे से मिलते जुलते रहे। इस दौरान गोलू ने पंकज से ले जाकर अतीत व विशाल से मुलाकात भी कराया था। वारदात से पहले पंकज से मिलने के लिए विशाल व अजीत मेडिकल कालेज भी गए थे। वारदात को अंजाम देने पूर्व पूरी योजना तैयार की गई और 18 मार्च को पंकज की पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर होली के बहाने अपने मायके चली गई। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद गोलू ने उसकी पत्नी को फोन करके बताया कि काम हो गया है। सुअर की मांस बेचने का कारोबार करने वाला अजीत कुमार विशाल के साथ पंकज के कमरे में और शराब पिलाया और जब बेसुद हो गया तो उसका गला काटकर चापड़ से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।