अमेठी : पूर्व प्रधान सहित चार की हत्या मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम किया था घोषित, अबतक सात आरोपित गिरफ्तार

अमेठी : पूर्व प्रधान सहित चार की हत्या मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अमेठी, 24 मार्च । अमेठी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों की हत्या के मामले में गुरुवार को 25 हजार के दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च कि रात पूर्व प्रधान समेत चार लोगों की हत्या की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के दो आरोपित अभिषेक कुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र रामदुलारे यादव व अखिलेश यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी 548/387 सूर्य नगर मानक नगर लखनऊ मूल निवासी राजापुर मजरे गुंगवाछ को मुंशीगंज रोड बाईपास ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में अबतक वर्तमान प्रधान समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक लोहे का सरिया बरामद किया गया है।
अमेठी कोतवाली अंतर्गत राजापुर मजरे गुगवाछ गांव में संकठा यादव व रामदुलारे यादव में ग्राम समाज की भूमि को लेकर 15 मार्च को विवाद हो गया। विवाद में राम दुलारे के पक्ष के लोग एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और हनुमान पर हमला बोल दिया। हनुमान की चीख पर उसके घर के सदस्य एक-एक कर पहुंचने लगे तो हमलावरों ने सभी को लाठियों से पीटकर लिटा दिया। घटना में खुद हनुमान उसका भाई अमरेश (पूर्व ग्राम प्रधान), पिता संकठा और मां पार्वती की मौत हो गई। जबकि घायल तीन लोग ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।