फतेहपुर: धर्मांतरण के मामले में शुआट्स के वीसी समेत 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धर्मांतरण के मामले में शुआट्स के वीसी समेत 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फतेहपुर, 21 जनवरी । जिले में शनिवार को सामूहिक धर्मांतरण मामले में 10 नामजद सहित 60 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाली के देवीगंज मोहल्ले के इंडियन प्रेस विटीरियन चर्च में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के मामले में पुलिस द्वारा एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (शुआट्स) के निदेशक विनोद बी. लाल, वाइस चांसलर आरबी लाल, उनके पुत्र डा. जोनाथन लाल, अजय लारेंस, प्रवक्ता रमाकांत दुबे, एसबी लाल, स्टीफेन पास, डेरिक डेनिस, रामचंद्र, देवीगंज चर्च के पादरी समेत 10 नामजद के अलावा 50 अज्ञात समेत 60 लोगों के खिलाफ धर्मान्तरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में निवासी सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को वह काम के सिलसिले में फतेहपुर आया था। उसकी मुलाकात खागा कोतवाली के सुजरही गांव निवासी रामचंद्र नामक व्यक्ति से हुई थी। रामचंद्र ने मुझसे कहा कि हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो। प्रलोभन देते हुए कहा कि शुआट्स संस्था नकद रुपये देगी और परिवार का खर्च भी उठाएगी। इसके बाद रामचंद्र उसे देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस चर्च ले गया। वहां पादरी से मुलाकात कराई। पादरी ने भी रुपये देने की बात कह कर शुआट्स में उसकी नौकरी लगवाने का लालच दिया। इसके बाद सर्वेन्द्र झांसे में आकर पादरी के साथ नैनी प्रयागराज, शुआट्स चला गया था।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वेंद्र विक्रम सिंह की ओर से 10 नामजद व 50 अज्ञात सहित 60 लोगों के खिलाफ धर्मान्तरण का मुकदमा दर्ज कर सत्येंद्र में 161 के तहत बयान ले लिए गए हैं। आज 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। धर्मान्तरण मामले में पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।