नहर के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

नहर के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

नहर के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। शिकोहाबाद नगर के छीछामई गांव के पास नहर के किनारे बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव छीछामई गांव स्थित नहर के किनारे बुधवार को आवारा जानवर एक युवक के शव को क्षति विक्षत करने का प्रयास कर रहे थे। जब लोगों ने युवक के शव को आवारा जानवरों द्वारा क्षति विक्षत करने का प्रयास करते हुए देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के हाथ में घड़ी बंधी है। सफेद व नीले रंग के जूते पहने हुए था। युवक पानी में डूबा था, इसलिए उसका शरीर फूला हुआ है।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक का नहर के किनारे शव मिला है। उसने आत्महत्या किया है, यह कहा नहीं जा सकता। नहर में पानी कम होने पर शव दिखाई दिया है। शव के चेहरे को आवारा जानवरों ने खाने का प्रयास किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।