कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, किया गया दीप दान
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, किया गया दीप दान
भागलपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शुक्रवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शहरी क्षेत्र के बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज, सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी घाट, बरारी सीढ़ी घाट और पुल घाट पर अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने दीप दान भी किया।
उल्लेखनीय हो कि रानी सती मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा साथी गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा फूल का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान महा आरती भी होगी। सिर्फ भागलपुर के ही लोग नहीं बल्कि बांका, झारखंड, गोड्डा समेत आसपास के जिले के लोग भी भागलपुर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सामाजिक संगठनों के द्वारा गंगा घाट पर व्यवस्था कुछ गई थी। उधर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में भी सुबह से शिव भक्तों की भीड गंगा स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन से महिलाएं एक माह तक बिना लहसुन प्याज खाए सूर्य उदय से पहले स्नान कर पूजापाठ करती हैं। आज के दिन गंगा में डुबकी लगाकर फल प्रसाद दीप जलते हुए उत्तरवाहिनी गंगा में दीप प्रज्ज्वलित करती हैं। ऐसा करने से कार्तिक भगवान सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। विशेषकर कुंवारी कन्याएं यह पर्व करती हैं। जिससे उन्हें मनपसंद वर की प्राप्ति होती है