भगवान बाल कृष्ण एवं राधा बन आए बच्चों ने मोहा मन

गोरखनाथ मंदिर में कान्हा रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न

भगवान बाल कृष्ण एवं राधा बन आए बच्चों ने मोहा मन

गोरखपुर, 20 अगस्त  । भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पूर्व गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के बीच बड़ी संख्या में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में पहुंचे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। आखिर में प्रतिभागी बच्चों को खिलौना, प्रमाण पत्र एवं टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय कन्हैया लाल के जयकारे से गुंजायमान रहा।



गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में शुक्रवार की शाम 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में निशांत शुक्ला, पवन पक्षी, ह्दया त्रिपाठी, अर्पिता सिंह, स्वीटी सिंह, अविका श्रीवास्तव ने अपने भजन, सोहर गायन से पूरे माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया। इन सब के बीच ठुमकते बाल कृष्ण एवं राधा श्रद्धालुओं को प्रसन्नता और भक्ति भाव से विहवल कर रहे थे। संयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक अंजना पाल, डॉ निशा अग्रवाल एवं अंजना राजपाल रहीं। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस दौरान द्वारिका तिवारी, विरेंद्र सिंह, विनय गौतम, अजय कुमार सिंह, डॉ अरविंद चतुर्वेदी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।



कान्हा वर्ग में इन बच्चों को मिला पुरस्कार

रुप सज्जा प्रतियोगिता में कान्हा वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राचीता जायसवाल, द्वितीय शौरवीर सूर्यवंशी एवं तृतीय अनिष्का श्रीवास्तवा रहीं। सांत्वना पुरस्कार परम श्रीवास्तव, अविश्री तिवारी का मिला। गोपाल वर्ग में प्रथम तृषा मिश्रा, द्वितीय दृष्टि एवं तृतीय वेदांश अग्रवाल रहे। ख्याति गुप्ता, बानू सिंह, रंजीत साईं को सांत्वना पुरस्कार मिला।



रूपसज्जा प्रतियोगिता मे हुए शामिल

रूपसज्जा प्रतियोगिता में प्रज्वल जायसवाल, कार्तिक साहनी, सारिका साहनी, इशिका अग्रवाल, हर्षित पांडेय, कार्तिक गुप्ता, प्राजक्ता जयसवाल, श्रीजन कुमार, रेयांश गुप्ता, शिवा तिवारी, कुमारी काशवी, अरविका शाही, सचिन राव, सुरवीर सूर्यवंशी, विनीत पांडेय, याशिका पासवान, रुद्र सिंह, कनिष्क हरी, ओम गुप्ता एवं गोपाल वर्ग में दीया राजपाल, हर्षिता पांडेय, प्राजकता, उज्ज्वल मद्धेशिया, श्रेया साहनी, राजवीर प्रताप शाही, कुमारी मानवीय, ख्याति गुप्ता, विकास श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हुए।