हंडिया विधायक हाकिम लाल के निर्वाचन को चुनौती, बिंद पर नामांकन के साथ झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
हंडिया विधायक हाकिम लाल के निर्वाचन को चुनौती
प्रयागराज, 23 अप्रैल । बीते विधानसभा चुनाव में हंडिया सीट से निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल कर सपा विधायक हाकिम लाल बिंद के निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है।
याचिका में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद पर नामांकन के साथ झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि बीते विधानसभा चुनाव में हंडिया क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दाखिल किया, वह झूठा है। उन्होंने अपने हलफनामे में सम्पत्ति, बैंक लोन और बैंक डिटेल्स को लेकर सही जानकारी नहीं दी है।
आरोप लगाया गया है कि हाकिम लाल बिंद ने जो भी हलफनामा निर्वाचन आयोग के समक्ष दिया है, वह पूरी तरह झूठा है और सत्यता को छिपाकर पेश किया गया है। साथ ही बैंक में मुकदमा और अन्य करोड़ों की सम्पत्ति को पूरी तरह छिपाया गया है। याचिका में नामांकन पत्र के साथ झूठा हलफनामा देने के कारण सपा विधायक हाकिम लाल बिंद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है।