कैबिनेट मंत्री नंदी ने बच्चों को पीएम के हस्ताक्षर का दिया प्रमाणपत्र

प्रधानमंत्री का प्रमाण पत्र बच्चो को सदैव आगे बढ़ने के लिए करेगा प्रेरित : नन्दी

कैबिनेट मंत्री नंदी ने बच्चों को पीएम के हस्ताक्षर का दिया प्रमाणपत्र

प्रयागराज, 30 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पं. रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा, पीपलगांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री का हस्ताक्षरित सहित प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर का प्रमाणपत्र बच्चों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रमाणपत्र प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। नन्दी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रमाणपत्र सदैव उन्हें प्रेरणा देता रहेगा, जिससे वह भविष्य में और बेहतर कर सकेंगे। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विद्यालय एवं विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।

नन्दी ने उपस्थित सभी लोगों को प्रदेश सरकार के अधिक से अधिक पौधरोपण की नीति से अवगत कराया एवं बताया कि पौधरोपण को नियमित जीवन का हिस्सा बनाएं। सभी अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधतंत्र के पदाधिकारी आकाश मिश्र व सुभाष मिश्र, प्रधानाचार्य अमित मिश्रा, सुशील सिंह, जितेंद्र पांडेय, दिलीप द्विवेदी, विकास सिंह, रामचन्द्र तिवारी, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।