उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मनाया गया जन्म दिन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मनाया गया जन्म दिन
प्रयागराज,07 मई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 54 वे जन्म दिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी पार्षद पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में ऋषि कुल विद्यालय स्थित आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर ने पूजन अर्चन कर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्वास्थ्य की मंगल कामना एवं दीर्घ आयु तथा यश एवं कीर्ति की प्रार्थना की स कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आचार योगी सत्यम महाराज एवं पवन देवनंदन गिरी ने वैदिक मंत्रोचार के द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया।
उक्त अवसर पर पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके आज तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केशव संघर्ष के पर्याय हैं और हिंदू धार्मिक योद्धा भी है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन हिंदू समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्राकट्य स्थल पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण आंदोलन में हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय अशोक सिंघल के अगवाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेता है और अब भगवान कृष्ण के प्राकट्य स्थल मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण कि उनकी इच्छा पूर्ण होगी और उनकी अगुवाई में हम सब कार्यकर्ता भी कार सेवा कर सकेंगे।
किन्नर कल्याण बोर्ड सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी और टीना मां ने भी हवन में आहुति डालते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सफलता के शिखर पर पहुंचने एवं मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर आलोक श्रीवास्तव शैलेंद्र श्रीवास्तव गौरीश आहूजा राजीव टंडन विनोद सोनकर टी सिंह संदीप चौहान जगदीश प्रसाद किशन आनंद गुरुप्रसाद सुरेश चंद सुरेश कुमार राजकुमार पांडे शुभेंदु श्रीवास्तव कुशाग्र श्रीवास्तव सूरज सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।