राम नाम बैंक संगम शिविर में भक्ति संध्या में साईं बंधुओं द्वारा भजन
राम नाम बैंक संगम शिविर में भक्ति संध्या में साईं बंधुओं द्वारा भजन
संगम स्थित राम नाम सेवा संस्थान के तत्वाधान में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अशित साई और कुमार आरव साई ने भगवान राम का बखान अपने भजनों के माध्यम से किया। अशित ने विभिन्न वाद्य यंत्रों से एवं आरव ने सुरों के माध्यम से राम स्तुतिए शिव स्तुति एवं अनेक भजन प्रस्तुत किए। दस एवं पांच वर्षीय साई बंधुओं के भजन सुनकर सभी राम भक्त मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर साई बंधुओं को तथा नन्हे राम भक्त देवांशीए तोषिका एवं अनमोल को सम्मानित भी किया गया। संस्थान की अध्यक्ष गुंजन वार्ष्णेय ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर राम नाम लिखने वाले कल्पवासियों को सम्मानित किया जाएगा। संगम नोज अक्षयवट मार्ग स्थित मां गंगा की गोद अक्षय क्षेत्र कहलाती है। अक्षय क्षेत्र में भगवान राम का नाम जप, भजन, लेखन आदि विशेष पुण्यदायक है, ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार राम नाम लिखने से अनिष्ट ग्रहों की पीड़ा से सरलता पूर्वक मुक्ति मिलती है।