अतीक और अशरफ की कटहुला गौसपुर में 12.42 करोड़ की प्राॅपर्टी भी होगी सीज

अतीक और अशरफ की कटहुला गौसपुर में 12.42 करोड़ की प्राॅपर्टी भी होगी सीज

अतीक और अशरफ की कटहुला गौसपुर में 12.42 करोड़ की प्राॅपर्टी भी होगी सीज

प्रयागराज, 01 अगस्त । लखनऊ के हयात होटल में बीते रविवार को अतीक-अशरफ की सम्पत्ति को लेकर 20 करोड़ में डील होनी थी। वकील विजय मिश्रा जब माफिया अतीक की प्रापर्टी की डील कर रहा था। उस समय अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी वहां मौजूद थी। एसटीएफ ने होटल से विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जैनब फरार हो गई थी।

पुलिस सूत्रों ने मौके से मिले प्राॅपर्टी के दस्तावेज और वकील से पूछताछ के आधार पर यह खुलासा किया है। अब प्रयागराज पुलिस अतीक और अशरफ की उस 12.42 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। कटहुआ, गौसपुर में 14 लोगों की 23447 वर्ग मीटर जमीन थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि अतीक अहमद ने 14 अगस्त 2015 को उस जमीन को बंदूक के बल पर डरा-धमका कर खरीद लिया था। अब इस जमीन को पुलिस और राजस्व विभाग ने चिन्हित कर लिया है। सर्किल रेट के हिसाब से इन जमीनों की कुल कीमत 12.42 करोड़ रुपए है।



वकील विजय मिश्रा पर अतीक और अशरफ की बेनामी सम्पत्तियों को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी थी। अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को हत्या के बाद विजय मिश्रा के ऊपर अतीक की बेनामी सम्पत्तियों को बेचने का जिम्मा शाइस्ता परवीन ने दिया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा से लगातार सम्पर्क में रहा है। उसके फोन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। उसके कब्जे से जमीनों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि शाइस्ता ने अतीक की मौत के बाद कई प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई थी। शाइस्ता और जैनब फातिमा इस समय फरार चल रही हैं। अब विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद दोनों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।

पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने बताया है कि अतीक अहमद के गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही करने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। उसकी अन्य बेनामी और नामी सम्पत्तियों की भी जांच कराई जा रही है। संज्ञान में आते ही जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।