इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

\प्रयागराज, 12 फरवरी। इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को एबीआईसी मैदान पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर एवं विशिष्ट अतिथि जस्टिस वीसी दीक्षित एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मो. शाहिद उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष डॉ रामेंदु रॉय ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब की यात्रा का परिचय प्रस्तुत किया। जबकि अकादमी के अध्यक्ष बादल चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत, सचिव बिप्लब घोष ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा ने अकादमी की उपलब्धियां बताने के अलावा संजीव चंदा के साथ कार्यक्रम का संचालन किया।

सम्मानित होने वालों में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता, ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी एथलीट बहादुर प्रसाद, ओलम्पियन हॉकी खिलाडी दानिश मुजतबा, अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉलर शमशी रजा शामिल रहे। इसके अलावा क्लब और इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी में अब तक सेवा दे चुके सभी प्रशिक्षकों और अकादमी के राष्ट्रीय फुटबॉलरों एवं विभिन्न विभागों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कार्यरत खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सोमनाथ चंदा, डीएफए के अध्यक्ष नारायणजी गोपाल, सचिव मकबूल अहमद, श्यामबाबू गुप्ता, पूर्व अपर महाधिवक्ता विनोद कांत श्रीवास्तव, एबीआईसी के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, शाहिद कमाल खान, एसआईटी के निदेशक कौशल तिवारी, उपमहालेखाकर राजेंद्रन नायर, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आरएस बेदी, अमल सेन गुप्ता, असद कासिम, सुनीता बी. जॉन, देवेश मिश्र, हसबीन अहमद, विनोद कुशवाहा, भास्कर शुक्ल, ताहिर अब्बास, राजेश वर्मा, इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब और इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के सभी पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित रहे।