प्रशासन ने मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगियों से मुक्त कराया जमीन
प्रशासन ने मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगियों से मुक्त कराया जमीन
मऊ, 07 दिसम्बर। बाहुबली मुख्तार अंसारी का गैंग आईएस-191 के सहयोगियों के अवैध जमीन कब्जों पर बेदखली और क्षतिपूर्ति वसूलने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन का एक बार फिर से बुलडोजर चला। इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी सहित कई थानों की फ़ोर्स मौजूद रही। नगर क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर क्षतिपूर्ती वसूली हुई। साथ ही बेदखली भी प्रशासन ने किया।
नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुन ने मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी भीटी मोहल्ला निवासी महेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम भीटी में गाटा संख्या 985 रकबा 20 वर्ग मीटर अनुमानित लागत दस लाख रुपये का अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिसे तहसीलदार सदर द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका था। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नाली से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही, तहसीलदार ने आरोपित दंड शुल्क तत्काल जमा कराया गया एवं रसीद देने के लिए निर्देशित किया। कुल 19 लाख 11 हज़ार 600 रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में प्रशासन ने वसूला।
जिलाधिकारी ने यह चेतावनी दी कि यदि सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा भी अवैध कब्जा किया जाता है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य में नहीं होगी।