अमौसी एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
अमौसी एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
लखनऊ,07 दिसम्बर। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। लखनऊ के गोमतीनगर का रहने वाला यात्री यूके से दुबई होते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा था। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद युवक की रैपिड आरटी पीसीआर जांच की गयी जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। आनन-फानन में युवक को आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यात्री की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ओमीक्रोन वैरियंट की आशंका के मद्देनजर उसका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है। युवक जिस फ्लाइट से आया उसमें 156 यात्री सवार थे। सभी की जांच की गयी। इसमें करीब 20 लोगों के नमूने लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।
वैसे अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन का एक भी केस नहीं मिला है फिर भी स्वास्थ्य विभाग एलर्ट पर है। एयरपोर्ट पर विदेश से यात्रा करके लौटे युवक में ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए उसकी जांच कराई जा रही है। क्योंकि विश्व के कई देशों में कोरोना का नया वेरियंट ओमीक्रोन फैल चुका है।