कैसरबाग बस स्टेशन पर 160 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन
कैसरबाग बस स्टेशन पर 160 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन
लखनऊ, 13 नवम्बर । लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर शनिवार को सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। इस दौरान कुल 160 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि कैसरबाग बस स्टेशन पर शनिवार को सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। इस दौरान कुल 160 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का दूसरा डोज लगाने की समय सीमा शुरू हो गई है, वे इसे तुरंत लगवा लें। कैसरबाग बस स्टेशन में लगे कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है।
रोडवेज के नए चालकों को बांटी गई वर्दी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के संविदा और नियमित चालकों-परिचालकों को वर्दी पहनकर बस का संचालन करना जरूरी है। इसलिए नए चालकों को वर्दी बांटी गई है।
कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन के निर्देश पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी शशिकांत सिंह की उपस्थिति में नए चालकों को वर्दी बांटी गई। सबसे पहले संविदा चालक मनीष मिश्रा को वर्दी दी गई। इस मौके पर सरोज तिवारी, राजीव नयन सिंह और रोडवेज कर्मचारी संघ के शाखाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे हैं।