स्पेशल बच्चों ने की बाल मेले में खूब मस्ती
अलीगंज स्थित चेतना संस्थान में बाल दिवस पर हुआ बाल मेले का आयोजन
लखनऊ, 14 नवम्बर । स्पेशल बच्चों की प्रतिभाओं व खेलकूद के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करने में प्रयत्नशील अलीगंज स्थित चेतना संस्थान में बाल दिवस पर रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इनरव्हील के सहयोग से आयोजित मेले में बच्चों की खेलकूद, कला प्रतियोगिता के अलावा कई तरह के व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये। मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों का भी स्टॉल लगाया गया।
मेले में बच्चों ने झूलों का खूब मजा लिया। तरह-तरह के खाने के व्यंजनों का स्वाद भी चखा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उत्तराखंड युवा प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष हरीश उपाध्याय, उपाध्यक्ष तनु खुल्बे, हरेंद्र सिंह व बीना बिष्ट ने भी स्पेशल बच्चों को उपहार दिया। उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। संस्थान की प्रधानाचार्या मीना तिवारी ने स्पेशल बच्चों के कार्यकलापों व चेतना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
संस्थान में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की हुई कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शैलेश, द्वितीय पर इशिता रही। इनरव्हील की अनीता बंसल ने विजेता बच्चो को पुरस्कार दिए। अस मौके पर संस्थान की शिक्षिका पूजा बोस ,रीता तिवारी, प्रेम सरीन ने भी स्पेशल बच्चों के साथ मेले का आनन्द लिया।